अम्बिकापुर@ग्राम हंसुली में 3 दिन के अंदर दो स्थानों पर चोरी से हड़कंप

Share


अम्बिकापुर,28 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।. कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हंसुली में 3 दिन के अंदर दो स्थानों पर चोरी के मामले सामने आए हैं। पीडि़तों ने कोतवाली पहुंच कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के गुहार लगाया है। जानकारी के अनुसार मालती गुप्ता पति राजेश गुप्ता कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हंसुली की रहने वालीं हैं और अधिवक्ता हैं। इनका गांव में ही फ्लाईएक्स ब्रिक्स का प्लांट है। 24 अगस्त की रात को अज्ञात चोरों ने लगभग 50 हजार रुपए का शेड का पाईप चोरी कर ले गया है। वह इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराईं हैं। वहीं घटना के तीसरे दिन 27 अगस्त की अहले सुबह गांव के ही विफल राम के गेट ग्रिल के दुकन से तीन नग केचवील चोरी होने का मामला सामने आया है। दोनों पीडि़तों ने रविवार को कोतवाली पहुंच कर प्रभारी के समक्ष चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने का गुहार लगाया है। पीडि़तों का कहना है कि आए दिन चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply