कोरबा@करतला पुलिस ने गांजा लेकर कोरबा शहर की ओर आ रहे दो युवकों को धर दबोचा

Share

कोरबा , 27 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। करतला थाना प्रभारी एसआई राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक बुलेट में सवार दो लोग गांजा लेकर हाटी से करतला होते हुए कोरबा जाने वाले हैं। सूचना पर थाना प्रभारी ने मातहतों को मुस्तैद किया और उनके साथ कोडमसरा नाला के पास घेराबंदी कर काले रंग की बुलेट में सवार होकर आ रहे दो लोगों को रोककर पूछताछ किया। इनके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर 940 ग्राम गांजा पाया गया। गांजा सहित वारदात में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी विजय सिंह सारथी पिता स्व. भागबली ,निवासी सब्जी मंडी के पीछे बुधवारी तथा समीर खान पिता सन्नू खान 24 वर्ष निवासी साईं मंदिर के सामने रिकांडो चौक बुधवारी को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply