Breaking News

अम्बिकापुर@कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर विधायक प्रीतम राम को सौंपा ज्ञापन

Share

अम्बिकापुर, 27 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा आज अपनी मांगों के संबंध में एक एक बात पूर्ण ज्ञापन मुंद्रा विधायक प्रीतम राम को प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा तथा उनसे अपनी मांगों के संबंध में विस्तार से चर्चा कर अवगत कराया शासन से अपनी मांगों को जल्द पूरा कराने के लिए ज्ञापन दिया इसी क्रम में छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने प्रतिनिधि मंडल के द्वारा आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री माननीय टीएस सिंह देव जी को भी अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपकर अपनी बात रखी उन्होंने हमें भरोसा दिलाया कि शासन की ओर से आपको पूरा सहयोग दिया जाएगा दिनांक 288 2022 को दिन रविवार समय दोपहर 12:00 बजे से धरना स्थल पर सुंदरकांड का पाठ तथा 100 औषधीय पौधों वितरण तथा रोपण का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें समस्त अधिकारी कर्मचारी शिक्षक बंधुओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में धरना स्थल पर पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनावे आज के धरने में प्रमुख रूप से फेडरेशन के संभागीय संयोजक कौशलेंद्र पाण्डेय, जिला संयोजक कमलेश सोनी संभागीय प्रवक्ता इमेल स्वर्णकार किधर निश्चित कालीन हड़ताल आज अनवरत छठे दिन भी जारी रहा आज के धरने में प्रमुख रूप से डिप्लोमा अभियंता संघ एस्सेल मालवीय एनके जैन अरुण मिश्रा आनंद सिंह राजपूत अधिकारी संघ से डॉक्टर सीके मिश्रा लिपीक वर कर्मचारी संघ से श्री अखिलेश सोनी, रविवार कर्मचारी संघ से नवीन केसरी, शिक्षक संघ से श्री सतीश तिवारी मनोज तिवारी अनिल सिंह सिंह मचली मचली राकेश मिश्रा कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ से प्रमोद सिंह वन कर्मचारी संघ से अजीत सिंह सहित शिव जी मिश्रा सत्येंद्र पांडे आलोक कुशवाहा पाठक विश्वास तिवारी, नितेश पाण्डेय, तिरुपति शर्मा, पटवारी संघ से श्रीकांत चौबे, न्यायालय कर्मचारी संघ से नीरज सोनी, विजेंद्र यादव, अशोक यादव, ओमप्रकाश सोनी शामिल रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply