अम्बिकापुर@दादी मंदिर में महा मंगल पाठ संपन्न

Share

अम्बिकापुर, 27 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। भादी मावस के उपलक्ष में दादी रानी सती मंदिर सतीपारा अंबिकापुर में तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न किया गया। कोलकाता से आये प्रसिद्ध गायक अमित शर्मा जी एवं प्रसिद्ध गायिका शीतल शर्मा नृत्य नाटिका कलकत्ता के कृष्ण कन्हैया डांस ग्रूप के साथ महा-मंगल पाठ का गायन किया गया सभी दादी भक्तों ने बड़े उत्साह से तीन दिवसीय कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया महिला मंडली की सभी बहने कई दिनों से कार्यक्रम को संपन्न कराने अपना भरपूर समय दिए साथ ही सत्तीपारा के सभी दादी प्रेमी बहनों ने बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपना सहयोग दिया इसके लिए मंडली की अध्यक्ष श्रीमती राजरानी अग्रवाल ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। आने वाले सातवें वार्षिक उत्सव में विशाल रूप से उत्सव मनाने के लिए निवेदन किया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply