पुजारी को बधक बनाकर हथियार बद युवको ने दिया अजाम,पुलिस ने इलाके मे की नाकेबदी
बिलासपुर, 26 अगस्त 2022। मस्तुरी क्षेत्र के भवर गणेश मदिर से गरुण देव की प्रतिमा को हथियारबद युवक ले भागे. आरोपियो ने मदिर के पुजारी को बधक बनाकर घटना को अजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुचकर पुजारी से पूछताछ कर आरोपियो की पतासाजी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 2 बजे मस्तूरी क्षेत्र के (इटवा) पाली के भवर गणेश मदिर मे 3-4 अज्ञात युवक पहुचे. पुजारी को बधक बनाकर गरुण देव की ऐतिहासिक प्रतिमा अपने साथ लेकर भागे निकले. घटना की सूचना पाते ही बड़ी सख्या मे पुलिस बल डॉग स्मड के साथ पाली पहुचकर चोरो की तलाश शुरू कर दी. इसके साथ ही बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर भी मौके पर पहुची, मदिर के पुजारी से पूछताछ करने के बाद जाच के लिए जरूरी निर्देश दिए. बात दे कि मस्तूरी क्षेत्र के मल्हार ऐतिहासिक डिडेश्वरी माता की प्रतिमा भी कभी कुछ वर्ष पूर्व अज्ञात चोरो ने चोरी कर ली थी. तब इस मामले को लेकर काफी हगामा बरपा था। पुलिस ने अथक प्रयास कर उत्तर प्रदेश से प्रतिमा को बरामद कर आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई थी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur