Breaking News

कोरबा@पुलिस ने हत्या के 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर निकाला परेड,फरार लोगों की तलाश जारी

Share

कोरबा , 26 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। गुरुवार की रात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी गोकुलगंज में वाहनों व घर में तोड़फोड़ कर एक युवक की हत्या कर देने के मामले में लिप्त आरोपियों में से 12 की गिरफ्तारी कर ली गई है। गिरफ्तार आरोपियों का कोतवाली से शहर के मध्य परेड निकाला गया। बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी के गोकुल गंज मोहल्ला में कृष्णा यादव उर्फ कुणाल 26 वर्ष ,जो की अखिल भारत हिन्दू महासभा कोरबा का सदस्य भी था की नृशंस हत्या 40 से 50 लोगों ने मिलकर कर दी। गुरुवार 25 अगस्त की रात करीब 10 बजे मोती सागर पारा निवासी 40 से 50 लोग हाथों में लाठी, डंडे, रॉड, तलवार, कुल्हाड़ी जैसे हथियार लेकर कृष्णा के मुख्य दरवाजा को तोड़कर अंदर घुस आए और घर में खड़ी तीन बाइकों में व घर में लगे शीट में तोड़फोड़ किये। आंगन में बंधे गाय, भैंस को भी मार रहे थे के इस बीच, इन सभी घटना से अनजान कृष्णा यादव अपनी ड्यूटी से वापस घर लौटा ,जिसे घर के दरवाजे के पास ही हमलावरों ने हथियारों से बुरी तरह मारकर सुला दिया। अपने भाई की चीख पुकार सुनकर रिंकू जब बाहर आया तो उसके साथ भी मारपीट किया गया। घटना के वक्त दोनों भाई चीखते- चिल्लाते रहे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की और ना ही किसी को मदद के लिए आसपास आने नहीं दिया गया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सुबह कोतवाली पहुंचकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के साथ ही क्षेत्र को नशा मुक्त कराने की मांग की। इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव को दिए। निरीक्षक के द्वारा मातहतों के सहयोग से कार्रवाई कर एवं रात में घटनास्थल से पकड़े गए आरोपियों सहित कुल 12 लोगों की गिरफ्तारी करने की जानकारी दी गई । इनमें 06 नाबालिग हैं। इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर शहर की सड़क पर पैदल परेड कराया गया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply