
अम्बिकापुर, 26 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार एवं जिला सीईओ सर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के पशु सखियों को उच्च प्रशिक्षण देकर एग्रोवेट के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है इस प्रशिक्षण से पशु सखी एग्रोवेट के रूप में पशु टीकाकरण व आधारभूत बीमारी प्रबंधन की जानकारी ले रहे हैं। पहले चरण में एक माह के प्रयोग के बाद पुनः प्रशिक्षण लेंगे और फिर किट ले कर फील्ड में पशु चिकित्सा विभाग के एक चैन के तौर पर काम करेंगे।
पहले चरण में तीन विकासखण्ड में कुल 28 पशु सखियों का चिन्हांकन किया गया एवं उन्हें 10 दिवसीय बकरी, मुर्गी, गाय पालन, आवास प्रबंधन पर पशु चिकित्सा विभाग के विषय विशेषज्ञ डॉ सीके मिश्रा, डॉ अजय अग्रवाल और डॉ चंदेल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। क्षमता संवर्धन में जिला पंचायत से डीएमएम नीरज नामदेव, डीपीएम सुभाष मिश्रा, डीपीएम राहुल मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण पशु आवास, पशु पोषण, पशु रोग, पशु उपचार और कृत्रिम गर्भाधान के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दिया गया।
वर्तमान में प्रशिक्षित पशु सखियों को अपने-अपने क्षेत्र के पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सक व सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के सहयोग से आधारभूत बीमारी प्रबंधन, पशु टीकाकरण एवं न्यूट्रीशियन प्रबंधन की जानकारी दी जा रही हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur