अम्बिकापुर, 26 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। कोतवाली पुलिस द्वारा नशीली दवा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आपको शहर के मरीन ड्राइव के पास नशीली दवा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को शुक्रवार को मुखबीर से जानकारी मिली की शहर के मरीन ड्राइव के पास दो संदेही नशीली दवा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दोनों संदेशों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। इनके कब्जे से 540 नग अवैध नशीली टेबलेट गाया गया। पुलिस ने इसे जब्त कर आरोपी अभिषेक बारी एवं यश बरवा निवासी अंबिकापुर को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर दिया दाखिल कर दी गई है। सम्पूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक भारद्वाज सिंह, उप निरीक्षक सुरजन पोर्ते, आरक्षक जयदीप सिंह, रुपेश महंत, शिव राजवाड़े, कुंदन सिंह, धीरज सिंह शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur