बैकुण्ठपुर 25 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। अधिकारी और कर्मचारी साथियों के द्वारा फेडरेशन के बैनर के तले एवं अन्य कर्मचारी संगठनों के साथ अपने जायज मांग केंद्र के समान महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सभी कर्मचारी बैठे हुए हैं जिनके समर्थन में जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह आ गई है जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने सभी कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है, वहीं छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार कर्मचारियों के हक को जिस प्रकार से मार रही है यह कहीं ना कहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार की आसंवेदना को प्रदर्शित यदि प्रदेश की मानी जाए तो आज प्रदेश के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं, उनकी मांग जो है वह एचआर और व्हीडीए को बढ़ाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, वही प्रदेश के लगभग 190 कर्मचारी संगठन अपने दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं, जिसके कारण से कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है, वहीं कोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने बताया कि इन कर्मचारियों की मांग राज्य सरकार से पूरी तरह से जायज है और जिस प्रकार से राज्य सरकार कर्मचारियों की मांग को पूरा नहीं कर रही है जिसके कारण से आज पूरे प्रदेश के कर्मचारी संगठनों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं यह कहीं ना कहीं प्रदेश के लिए बहुत बड़ा दुर्भाग्य है साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह इन कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में भी कर्मचारियों के सामने कदम से कदम मिलाकर खड़ी है और इनकी मांगों को जायज बताया है साथ ही प्रदेश सरकार से भी इन कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार कर ने की बात कही है आज के हड़ताल में अशोक यादव (जिला संयोजक),राजेन्द्र सिंह (संभागीय सह संयोजक),डॉ एस के मिश्रा (संरक्षक एवं अध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ),ए पन्ना (वरिष्ठ उपाध्यक्ष फेडरेशन एवं महासचिव अजजा शा से संघ कोरिया), आरएमए संघ के जिला अध्यक्ष परमेश्वर राजवाड़े और बहुत से संख्या में जिले के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। अब देखने वाली बात होगी कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ प्रदेश के कर्मचारियों की मांगों को लेकर कब औरकितना गंभीर होता है यह तो समय ही बताएगा।
