Breaking News

रायपुर@छत्तीसगढ़ मे 1 सितबर से 5 नए जिलो का गठन करने सीएस अमिताभ जैन ने ली कमिश्नर,आईजी,कलेक्टर,एसपी की मीटिग

Share


रायपुर, २4 अगस्त 2022।छत्तीसगढ़ मे एक सितबर से प्रारभ होने जा रहे नए जिलो के सदर्भ मे चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन ने बुधवार को अफसरो की वर्चुअल मीटिग ली। वर्चुअल बैठक मे दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा के कमिश्नर, आईजी, राजनादगाव, जाजगीर, कोरिया, रायगढ़ के कलेक्टर, एसपी समेत पाचो नए जिलो के ओएसडी शामिल रहेगे।
वर्चुअल मीट मे मत्रालय मे सीएस के साथ कई विभागो के सचिव भी रहेगे। सीएस इस मीटिग मे अफसरो से नए जिलो की तैयारी के सदर्भ मे प्रगति की जानकारी ली।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply