कोरबा, 24 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत शहर में कोतवाली पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस दौरान सिटी कोतवाली टीआई राजीव श्रीवास्तव के साथ स्वास्थ्य विभाग से डॉ. मानसी जायसवाल और डॉ. नरेंद्र जायसवाल ने कोटपा एक्ट की अनदेखी करते हुए तंबाकू पदार्थ बेचने पर 16 दुकानदारों को पकड़ा। इसमें 3 को चेतावनी देकर छोड़ा, जबकि 13 दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना लगाते हुए 62 सौ रुपए वसूला गया। टीआई श्रीवास्तव के मुताबिक कोटपा एक्ट के तहत सार्वजनिक स्थान में धूम्रपान प्रतिबंध है। साथ ही सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन पर रोक है। नाबालिकों और शैक्षणिक संस्थानों के आसपास सिगरेट या अन्य तंबाकू उत्पादों की ब्रिकी पर प्रतिबंध है। बिना विशिष्ट स्वास्थ्य चेतावनी वाले तंबाकू पदार्थ नहीं बेचा जा सकता। इसलिए इन नियमों को नहीं मानने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है। साथ ही दुकानदारों को जरूरी निर्देश देते हुए तंबाकू उत्पाद बेचने पर प्रतिबंधित वाले पोस्टर को चस्पा किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur