Breaking News

कोरबा@सायबर सेल के सहयोग से गुम हुए 130 नग मोबाइल किए गए वापस,मोबाइल मालिकों के चेहरों पर लौटी खुशियां

Share

कोरबा, 24 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक सभागार में गुम हुए मोबाइल मालिकों को बुलाकर कुल 130 नग मोबाइल लौटाया गया, लौटाए गए मोबाइल की कीमत करीब 20 लाख रुपए है । मोबाइल वापस पाने की आस खो चुके मोबाइल मालिकों को मोबाइल वापस मिलने पर काफी खुश हुए ,जिन्होंने पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया ढ्ढ पुलिस अधीक्षक के रूप में कोरबा जिले में पदस्थापना के पश्चात संतोष सिंह द्वारा गुम हुए मोबाइलों के खोजबीन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे । पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में सायबर सेल के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू एवं अन्य स्टाफ के द्वारा गुम हुए मोबाइलों की खोज प्रारंभ की गई । लगभग 1 महीने के कठिन परिश्रम से कुल 130 नग मोबाइल रिकवर करने में सफलता मिली । उक्त मोबाइल छ.ग. राज्य के अलग-अलग जिलों के साथ साथ ओडिशा , मध्य प्रदेश , राजस्थान , तमिलनाडु , कर्नाटक से खोजे गए हैं । लौटाए गए मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए है। उल्लेखनीय है कि सायबर सेल द्वारा गुम हुए मोबाइल की लगातार खोज कर मोबाइल मालिकों को वापस किए जाने का अभियान चलाया जाता रहा है । इसके पूर्व भी लगभग 400 मोबाइल खोज कर मोबाइल मालिकों को वापस किए जा चुके हैं ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply