अम्बिकापुर, 24 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। अम्बिकापुर के दो युवकों ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सरगुजा का नाम रौशन किया है। पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जुनियर कैटेगरी में महेंद्र प्रकाश नायक ने गोल्ड मेडल तो वहीं सब जुनियर कैटेगरी में हिमांशु सिंह ने सिल्वर मेडल जीतकर सरगुजा अंचल को गौरवान्वित किया है। जांजगीर चांपा में नेशनल सलेक्शन ट्रायल के लिए पांचवां राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में शहर के जीएस फिटनेस जिम से महेंद्र प्रकाश नायक और हिमांशु सिंह ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे। जहां जुनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में महेंद्र प्रकाश नायक ने 185 किलो वेट पावर लिफ्टिंग कर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता तो वहीं सब जुनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिमांशु सिंह ने 175 किलो वेट पावर लिफ्टिंग कर सिल्वर मेडल जीता है। वहीं दोनों युवा नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur