बैकुण्ठपुर/पटना 23 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। हमर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सरदार बल्लभ भाई पटेल हाईस्कुल के छात्र छात्राओं के द्वारा मंगलवार को प्रभात फेरी निकाली गई, निकाले गए प्रभात फेरी में स्वतंत्रता सेनानियों की आकर्षक झांकी भी निकाली गई जिसमें स्कुल के स्नेहा कुशवाहा, नेहा साहू, तेजस्वीनी अवस्थी, आकांक्षा अवस्थी, कृष्ण कांत, अभिषेक कुशवाहा, प्रिंस कुशवाहा आदि छात्र छात्राऐं स्वतंत्रता सेनानियों व छत्तीसगढ़ महतारी की वेष भूषा में नजर आए।
बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी, नीजी एवं अनुदान प्राप्त शालाओं में दिनांक 20 अगस्त से 30 अगस्त तक समुदाय को शाला से जोड़ते हुए हमर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिससे कि विद्यार्थियों व समुदाय के बीच देश भक्ति का जज्बा विकसित हो सके और संविधान में आस्था बढ़े साथ ही यह संदेश दिया जा रहा है कि आधुनिक परिस्थितियों में स्वतंत्रता का वास्तवीक अर्थ निरक्षरता एवं अज्ञानता से मुक्त होकर विकास की दिशा में मिलकर एक जुट होकर आगे बढ़ने हेतु संकल्प लेना है इसी तारतम्य में 23 अगस्त मंगलवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल हाई स्कुल के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी, दीवार लेखन, स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, झांकी, देशभक्ति गीत का आयोजन किया गया स्कुल के छात्र छात्राऐं प्रभात फेरी के माध्यम से हाथ में तिरंगा लिए स्वतंत्रता सेनानियों के नारे लगाते स्कुल प्रांगण से पशु चिकित्सालय के सामने से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आदर्श चौक होते हुए स्कुल प्रांगण तक प्रभात फेरी निकाली गई। आयोजित प्रभात फेरी को सफल बनाने में व्यवस्थापक चंद्र शेखर अवस्थी, प्राचार्य निशा अवस्थी, संत कुमार सिंह, राजीव मंड़ल, लक्ष्मी खांड़े, लिलावती, प्रियंका सिंह, ज्योति देवांगन, सरिता सिंह, आराधना कुशवाहा, श्रीराम कुशवाहा, सरिता यादव, प्रमोद अग्रहरी, महेश साहू, आरती कुंज आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनिय योगदान रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur