150 दिन मे 3500 किमी की दूरी तय करेगे,
कन्याकुमारी से कश्मीर मे समाप्त होगी यात्रा
रायपुर, २3 अगस्त 2022। नक्सल समस्या के मद्देनजर राहुल गाधी की चर्चित भारत जोड़ो यात्रा छत्तीसगढ़ राज्य से नही जाएगी। प्रदेश मे नक्सली समस्या को देखते हुए यात्रा 12 राज्यो और 2 केद्रशासित प्रदेश से होकर गुजरेगी पर छत्तीसगढ़ से दूरी रखते हुए। कन्याकुमारी से शुरू होकर यात्रा कश्मीर मे समाप्त होगी। इस दौरान महज 150 दिन मे 3500 किलो मीटर की भारत जोड़ो यात्रा राहुल करेगे।
जिस समय अखिल भारतीय काग्रेस पार्टी के पूर्णकालिक अध्यक्ष पद का चुनाव प्रस्तावित है, ठीक उसी प्रक्रिया के बीच राहुल गाधी अपने भारत जोड़ो यात्रा मे रहेगे। इसका मतलब साफ है कि राहुल पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना नही चाहते और वो पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करते रहेगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur