कोतवाली से दो निरीक्षकों को हटाकर उपनिरीक्षक को दिया गया प्रभार
अम्बिकापुर 23 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता द्वारा जिले के पांच थानों के प्रभारियों को बदल दिया गया है। वहीं 18 अन्य पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण आदेश भी जारी किया गया है। अंबिकापुर कोतवाली प्रभारी भारद्वाज सिह का तबादला दरिमा कर दिया गया है। वहीं इनके स्थान पर सीतापुर थाना प्रभाारी उपनिरीक्षक रूपेश नारंग को कमान सौंपा गया है। जबकि दरिमा थाना प्रभारी रहीं अंजू चेलक को महिला सेल शिकायत शाखा में भेजा गया है। वहीं अम्बिकापुर थाने में पदस्थ निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को कमलेश्वरपुर का नया प्रभारी बनाया गया है और कमलेश्वरपुर के प्रभारी रहे शिशिरकांत सिंह को सीतापुर थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया है। जबकि महिला सेल की प्रभारी रहीं उपनिरीक्षक अनिता आयाम को कोतवाली में पदस्थ किया गया है। इसके अतिरिक्त दो प्रधान आरक्षकों सहित 18 पुलिसकमियों का भी स्थानांतरण विभिन्न थानों में किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur