स्वच्छता दीदियों व वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान
अम्बिकापुर 23 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 61 वें जन्म दिवस को सरगुजा अंबिकापुर में धूमधाम से मनाया गया।सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल की उपस्थिति में नगर के वन विभाग के काष्ठागार में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष एवं नगर निगम सभापति अजय अग्रवाल,सरगुजा रेंज आईजी अजय यादव,सीसीएफ सरगुजा अनुराग श्रीवास्तव, डीएफओ पंकज कमल,जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार,एसपी सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता,नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई,एसडीएम प्रदीप साहू के द्वारा वृक्षारोपण कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्म दिवस मनाया गया। उक्त सभी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दीर्घायु होने की कामना की एवं शुभकामनाएं दी है।वृक्षारोपण स्थल पर माउंट लिट्रा जी स्कूल के बच्चों ने हाथ में सैकड़ों बैलून पकड़ कर मुख्यमंत्री का जन्मदिन सेलिब्रेट किया एवं एक साथ गुब्बारा उड़ाकर खुशियां मनाई। बच्चों ने भी मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने को लेकर प्रेयर किया।इस दौरान सरगुजा रेंज आईजी अजय कुमार यादव एवं एसपी भावना गुप्ता ने स्कूली बच्चों से बातचीत किया एवं उनके साथ फोटो सेशन कराया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम उपरांत काष्ठागार परिसर में ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा 600 से अधिक स्वच्छता दीदियों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी सीताराम अग्रवाल,श्रवण कुमार, राधेश्याम अग्रवाल को शाल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हरियाली व स्वच्छता काफी पसंद है इसलिए उनके 61वें जन्मदिन पर काष्ठागार में 61 प्रकार के फलदार वह औषधि पौधों का रोपण किया गया एवं उनके दीर्घायु होने की कामना की गई।
अंबिकापुर शहर में जगह-जगह लगे बैनर पोस्टर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन को मनाने कांग्रेस के नेताओं ने कई दिन पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी थी विगत 22 अगस्त से पूरे अम्बिकापुर शहर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाया गया है। शहर में आज 23 अगस्त को जगह जगह मुख्यमंत्री के जन्मदिन को हर्ष उल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया। नगर के घड़ी चौक में युवा कांग्रेस के नेताओं द्वारा धूमधाम से मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया गया।
वृक्षारोपण व सम्मान समारोह कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणविजय सिंह तोमर,नुरुल अमीन सिद्दीकी,श्याम शर्मा,नीरज पांडे,मनीष गोयल,मनीष ली, इस्तियाक बउआ खान,आशीष मंगल,रविंद्र दुबे,राजेश सरदार,मुकुंद मनी, राम गोयल,राधे गोयल,डीडीसी भारत सिंह,एसपी कश्यप, नाटा सोनी सहित जिला प्रशासन,पुलिस विभाग व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur