-संवाददाता-
कोरबा, 22 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।कटघोरा वन मंडल के पसान क्षेत्र में एक दंतैल समेत 15 हाथियों का दल विचरण कर रहा है । दल ग्रामीणों के घरों के साथ-साथ फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहा है। डर के साये में जीने को मजबूर ग्रामीण स्वयं के साधनों से हाथियों को भगाने का काम कर रहे हैं । आलम यह है कि ग्रामीण स्वयं चंदा कर मशाल बनाकर तथा पटाखा फोड़ कर जान जोखिम में डालकर हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं, हालांकि वन विभाग ने हाथियों को भगाने के लिए पटाखों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया हुआ है । कटघोरा डीएफओ प्रेमलता यादव ने बताया कि क्षेत्र में एक दंतैल सहित 15 हाथियों के होने की सूचना वन विभाग को है हाथियों के द्वारा पहुंचाए जा रहे नुकसान का आंकलन करने के साथ वन अमला हाथियों को लेकर गांव में मुनादी करने के साथ हाथियों का खदेड़ने का काम कर रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur