-संवाददाता-
अम्बिकापुर ,22 अगस्त 2022(घटती-घटना)।महिला मजदूर को घर छोडऩे के बहाने बाइक से किसी के घर में ले जाकर बलात्कार किया था। पीडि़ता की रिपोर्ट पर दरिमा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार पीडि़ता अंबिकापुर में किराए के मकान में रहकर मजदूरी का काम करती है। 18 अगस्त को साइड के ठेकेदार गणेश मिश्रा निवासी पुटा दरिमा द्वारा काम खत्म होने के बाद पीडि़ता को उसके घर छोड़ देने के की बात कहकर ठेकेदार अपने बाइक से ग्राम कुसू दरिमा ले जाकर किसी के घर में रखकर पीडि़ता के साथ जबरन बलात्कार किया था। पीडि़ता ने इसकी रिपोर्ट दरिमा थाने में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपी गणेश मिश्रा साकिम पुटा दरिमा का निवासी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में दरिमा थाना प्रभारी निरीक्षक अंजू चेलक, राकेश मिश्रा, आरक्षक नीरज पांडे संजय केरकेट्टा, शिवमंगल शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur