किसानो, आदिवासियो, युवाओ से किया वायदा भाजपा ने 15 साल मे पूरा नही किया था
रायपुर , 22 अगस्त 2022। प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि 15 साल तक वायदा खिलाफी, भ्रष्टाचार और युवाओ के साथ धोखा करने वाली भाजपा रोजगार के नाम पर आदोलन कर घडि़याली आसू बहा रही है। प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि किसानो, आदिवासियो, युवाओ से किया गया वायदा भाजपा ने 15 साल मे पूरा नही किया था। 2003 के विधानसभा चुनाव मे हर शिक्षित बेरोजगार को 500 रू. बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा भाजपा ने किया था। पन्द्रह साल सरकार चलाने के बाद भी एक भी बेरोजगार को भाजपा ने बेरोजगारी भत्ता नही दिया था। 2003 के चुनाव मे ही हर आदिवासी परिवार से एक को सरकारी नौकरी देने का वायदा भाजपा ने किया था लेकिन नही दिया। 2003 मे ही भाजपा ने वायदा किया था स्वरोजगार देने हर आदिवासी परिवार को 10 लीटर दूध वाली गाय देगे लेकिन प्रदेश के किसी भी आदिवासी को भाजपा ने 15 सालो तक गाय नही दिया था। भाजपा की वायदा खिलाफी का इतिहास 2003 ही नही 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव मे भी हुआ था। 2008 मे भी भाजपा ने किसानो से वायदा खिलाफी किया था।
मोहन मरकाम ने कहा कि चुनावो मे वायदा कर उसे भूल जाना भाजपा की पुरानी फितरत है। झूठे और लोक लुभावन वायदो के दम पर ही तो भाजपा छत्तीसगढ़ मे तीन बार सरकार बनाई थी। 2003 से लेकर हर विधानसभा चुनावो मे किसानो से आदिवासियो से वायदे ही तो करते थे, सकल्प लेते थे, चुनाव के बाद भूल जाते थे। नगरीय निकाय चुनाव 2019 के सकल्प पत्र मे भी भाजपा 2013 के विधानसभा चुनाव की भाति ‘‘पहल’’ शबद के नाम से जनता को फिर ठगना चाहती है। इस सकल्प पत्र मे कुल 11 वायदो का पहल करने की बात कही गयी है। पहल क्या होता है? पहल की जगह करेगे क्यो नही लिखा? 2013 मे कहा था 2100 रू. धान का समर्थन मूल्य देने की पहल करेगे, बाद मे कहा हमने वायदा थोड़ी किया था पहल करेगे कहा था, प्रधानमत्री को चिट्ठी लिखकर पहल कर दिया। जनता भाजपा के धोखेबाजी वायदा खिलाफी वाले चरित्र को समझ चुकी है। लोग अब भाजपा के बहकावे मे नही आने वाले। जनता जानती है उनके शहरो को बेहतर विकास काग्रेस पार्टी ही कर सकती है। राज्य मे भी काग्रेस की सरकार है स्थानीय निकायो मे काग्रेस के प्रतयाशी जीतकर आयेगे तो विकास बेहतर सामजस्य से होगा।
पीसीसी चीफ ने कहा कि मुख्यमत्री भूपेश बघेल की सरकार जो कहती है वो करती है। जनता से वादा कर वादा खिलाफी करना भाजपा का चरित्र है।
काग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के बिदु क्रमाक 4 मे हर घर रोजगार देने का वादा किया था कहा था छाीसगढ़ के युवाओ को राजीव मित्र योजना के तहत रोजगार दिया जायेगा जिसके अतर्गत 10 लाख बेरोजगार युवाओ सामुदायिक विकास आरै समाज सेवी गतिविधयो मे भाग लेने पर न्यूनतम प्रति माह 2500 रूपये प्रदान किया जायेगा। राजीव गाधी मितान योजना के माध्यम से 13800 कलब के माध्यम युवा के वादा को पूरा कर रही है। भाजपा आदतन फ्राड फैलाने वाली दल है काग्रेस के घोषणा पत्र मे कही भी बेरोजगारी भत्ता का उल्लेख नही है बेरोजगारी भत्ता के नाम से भाजपा युवाओ मे भ्रम फैला रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur