भूपेश सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ का बेरोजगार युवा आक्रोशित
अम्बिकापुर ,21 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। 24 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश में युवाओं की बेरोजगारी मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री घेराव कार्यक्रम के संबंध में रायगढ़ सांसद गोमती साय ने भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह एवं पूर्व सांसद कमलभान सिंह की उपस्थिति में संकल्प भवन में प्रेस को संबोधित किया।
बेरोजगारी मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए उन्होंने कहा कि 10 लाख युवाओं का 18 हजार करोड़ रुपए इस कांग्रेस सरकार पर बकाया है, बेरोजगारी भत्ता का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार राज्य के प्रत्येक बेरोजगार साथियों के 45 माह का 112500 रुपए दबाए रखा है। राहुल गांधी की सभा में प्रदेश में 5 लाख लोगों को रोजगार देने की बात करते हैं और पूरे प्रदेश में 5 लाख रोजगार के होर्डिंग टांग कर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं तो दूसरी ओर विधानसभा में लिखित रूप से 21 हजार लोगों को रोजगार देने की बात करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ छल करने वाली यह भूपेश सरकार निजी एजेंसी से अनुबंध कर प्रदेश में बेरोजगारी की दर 6 प्रतिशत बताती है परंतु चपरासी के 90 पदों के लिए 2.25 लाख आवेदन आना और भाजपा शासन में स्वीकृत 14580 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को आज तक पूरा नहीं करना इस बात को प्रमाणित करता है कि भूपेश सरकार युवाओं को रोजगार देने में असफल हो चुकी है। इस अवसर पर जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, जिला संवाद प्रमुख संतोष दास, जिला सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विश्व विजय तोमर, रामप्रवेश पांडे ,सर्वेश तिवारी, शानू कश्यप, निशांत सिंह तथा दीपक यादव उपस्थित रहे।
आत्मानंद स्कूल के लिए बजट नहीं
प्रदेश के अधिकांश स्कूलों में सारे खेल शिक्षकों के पद खाली हैं ,आत्मानंद स्कूल के लिए किसी प्रकार की बजट की व्यवस्था नहीं है। विश्वविद्यालयों के परीक्षा का पता नहीं है, बेरोजगारी का आलम यह है कि अपराध आज ऑन रिकॉर्ड छत्तीसगढ़ बिहार से भी आगे है। केंद्र से मिले खेलगढ़ी मद का एक भी पैसा छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों तक नहीं पहुंच रहा है। गोमती साय ने कहा कि रोजगार देने के नाम पर छल करने वाली भूपेश सरकार के खिलाफ बृहद प्रदर्शन किया जाएगा, 24 अगस्त को मुख्यमंत्री घेराव में सरगुजा से 2500 से अधिक लोग शामिल होंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur