कोरबा@कोरबा नगर निगम सहित जिले में पांच कृष्ण कुंज का किया गया लोकार्पण

Share

कोरबा, 20 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुसार नगरीय क्षेत्रों में हरियाली को बढ़ावा देने तथा एक ही जगह पर विभिन्न प्रकार के धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व के पौधों की उपलब्धता के उद्देश्य से नगर निगम कोरबा क्षेत्र अंतर्गत रिसदी सहित नगर पंचायत पाली अंतर्गत केराझरिया, नगर पालिका कटघोरा, नगर पंचायत छुरीकला और नगर पालिका दीपका अंतर्गत नागिन झोरकी में कृष्ण कुंज का लोकार्पण किया गया।रिसदी में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर की मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों सहित नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी नीम, बरगद, आंवला, पीपल के पौधों का रोपण किया। रिसदी में कृष्ण कुंज के लोकार्पण अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने अमरूद, महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कदम, विधायक ननकीराम कंवर ने बरगद, कलेक्टर संजीव झा ने बादाम और पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सीताफल पौधे का रोपण किया। दीपका के नागिन झोरकी में कृष्ण कुंज लोकार्पण कार्यक्रम में कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर शामिल हुए। इसी प्रकार नगर पंचायत पाली के केराझरिया में आयोजित समारोह में गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा ने पौधा रोपण कर कृष्ण कुंज का लोकार्पण किया। कृष्ण कुंज के माध्यम से नगरवासियों को पूजा-पाठ और विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों के लिए आवश्यक पौधे एक ही जगह पर उपलब्ध हो सकेंगे। शहरवासियों को आस्था और पौराणिक महत्व के पौधे सुलभ तरीके से कृष्ण कुंज में उपलब्ध रहेंगे। जिनका लाभ शहरवासी ले सकेंगे। रिसदी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती शिवकला कंवर ने कृष्ण कुंज के लोकार्पण की बधाई देते हुए कहा कि शासन की मंशा अनुसार अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनका संरक्षण और संवर्धन करना ही हमारा उद्देश्य है। कृष्ण कुंज पौधों के संरक्षण की दिशा में विशेष योजना हैं। इस मौके पर रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने कहा कि सभी पौधे प्रकृति और वातावरण की देन है। प्रकृति के बिना जीवन नगण्य है। प्रकृति आध्यात्म से जुड़ा हुआ है। सभी पौधे प्राण वायु देने का काम करते है। इसीलिए वृक्षों का रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। उन्होने कृष्ण कुंज में बरगद के पौधे रोपित करने के पश्चात् कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैंने बरगद का वृक्ष लगाया। बरगद को देव स्वरूप माना जाता है। उन्होने पौधों के देखभाल के लिए लोगों को सचेत रहने की अपील की। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कृष्ण कुंज की बधाई देते हुए कहा कि कृष्ण कुंज में रोपे गए धार्मिक और पौराणिक मूलक पौधे से कोरबावासी लाभान्वित होंगे। उन्होने कृष्ण कुंज योजना की सफलता की कामना करते हुए पौधों की संरक्षण सुनिश्चित करने की अपील की।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply