, इडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स मे दर्ज हुआ नाम
रायपुर, 20 अगस्त 2022। छाीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रहने वाली 4.5 वर्षीय त्विषा गोयल ने हूला हूपिग मे राष्ट्रीय स्तर पर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। त्विषा ने 1 मिनट मे 130 बार हूला हूप को चलते हुए अपनी कमर पर लगाकर लगातार घुमाया। यह अद्भुत करनामा बच्ची ने 4 माह की कड़ी मेहनत के बाद कर दिखाया।
त्विषा जैक एड जिल विद्यालय की पीपी 1 कक्षा की छात्रा है। त्विषा गोयल की मा डॉ. चानन गोयल व पिता डॉ. विवेक गोयल ने बताया कि बच्ची ने बड़ी सहजता से इस कौशल को अपनाया व अब वह इसमे निपुण हो गई है। मा ने बच्ची की सफलता का श्रेय कोच आरवी सर को दिया है। इडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स जो की भारत सरकार से रजिस्टर्ड रिकॉर्डिग सस्था है। जिसमे इस प्रतिभा को सराहते हुए त्विषा का नाम इडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स मे दर्ज किया है। इस रिकॉर्ड को बनाकर त्विषा गोयल ने छाीसगढ़ का नाम रोशन किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur