खड़गवां 20 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। विद्यालयों व् ग्रामीणजनों में आज़ादी के असली मायने समझाते हुए निरक्षरता के चंगुल से आज़ादी पाकर सभी को बेहतर गुणवत्ता की शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शनिवार को प्राथमिक शाला व् माध्यमिक शाला कदरेवां के बच्चे संयुक्त रूप से प्रभात फेरी निकालकर विभिन्न नारों के साथ हमर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान माध्यमिक शाला की प्रधानपाठिका शुभमावती, शिक्षक किरण कौशिक, प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक देव सिंह व् शिक्षक संजय गिरि नें विस्तार से छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित हमर तिरंगा कार्यक्रम के उद्देश्यों व् महत्व को बताया। विदित हो कि 20 अगस्त से 30 अगस्त तक लगातार विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।गिरि नें बताया कि जन जन में देशभक्ति की भावना के प्रसार, शहीदों की शौर्य गाथाओं को जन जन तक पहुचाने व् छत्तीसगढ़ के नागरिकों में देश के प्रति समर्पित रहने की भावना के विकास हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur