Breaking News

रायपुर,@सीएम ने श्रीकृष्ण बने बच्चे को गोद मे उठाकर फुड़वाई मटकी

Share


रायपुर, 19 अगस्त 2022। मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने श्रीकृष्ण बने बच्चे को गोद मे उठाकर मटकी फुड़वाई। इससे पहले मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने “कृष्ण कुज” का लोकार्पण किया। भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की. साथ ही मुख्यमत्री ने जन्माष्टमी के पर्व पर राजधानी के ‘कृष्ण-कुज’ मे पौधरोपण किया। साथ ही कृष्ण कुज मे लगाया कदम्ब का पौधा। तेलीबाधा मे बनाये गए कृष्ण कुज के 1.68 हेक्टेयर मे 383 पौधे रोपित किये। बरगद, पीपल, कदब जैसे सास्कृतिक महत्व के पौधे लगाए गए. कृष्ण कुज मे जीवनोपयोगी आम, इमली, बेर, गगा इमली, जामुन, शहतूत, तेदू ,चिरौजी के पौधे लगाए। बता दे कि प्रदेश के नगरीय क्षेत्रो मे 162 स्थानो के कृष्ण कुज मे पौधारोपण किया गया. वृक्षारोपण को जन-जन से जोड़ने, सास्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए ‘कृष्ण-कुज’ नाम दिया गया.


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply