Breaking News

अम्बिकापुर@आईजी, कलेक्टर व एसपी ने किया बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण

Share

अम्बिकापुर, 19 अगस्त 2022(घटती-घटना)। पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय कुमार यादव, कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार व पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने शुक्रवार को गंगापुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संप्रेक्षण गृह में रह रहे बालकों को बुरी आदत छोड़कर नए सिरे से जीवन की शुरूआत कर समाज में अच्छे नागरिक बनने की समझाइश दी। उन्होंने संप्रेक्षण गृह की व्यवस्था का अवलोकन किया और व्यवस्थित मिलने पर संतोष व्यक्त किया।
पुलिस महानिरीक्षक श्री यादव ने बालकों से उनके प्रकरणों के बारे में पूछ-ताछ कर जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें एक अच्छे नागरिक बनने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि पिछली गलतियों की पुनरावृत्ति न करें आगे सुधार की बहुत गुंजाईश है। पढाई-लिखाई करें या कोई भी रोजगार शुरू कर सकते हैं। इसके लिए प्रशासन भी मदद करेगा। उन्होंने संप्रेक्षण गृह के बालकों के लिए कौशल उन्नयन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी रखने के निर्देश जिला महिला बाल विकास अधिकारी को दिए। इसी प्रकार सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए होम गार्ड की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई, अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव, एसडीएम श्री प्रदीप साहू, तहसीलदार श्री भूषण मण्डावी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बसंत मिंज सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply