बैकुण्ठपुर@संतान की लंबी उम्र की कामना के लिये महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत

Share

बैकुण्ठपुर 18 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। छतीसगढ़ का पारंपरिक पर्व कमरछठ जिसे हलषष्ठी भी कहा जाता है आज धूमधाम से मनाया गया। कोरोनाकाल के खत्म होने के बाद पहली बार महिलाएं एक जगह पर एकत्रित होकर पर्व को मना रही थी। इस दिन संतान की लंबी उम्र की कामना के लिये माँ निर्जला व्रत रखती है और पूजा पाठ करने के बाद शाम को पसहर चावल के बने प्रसाद को ग्रहण करती है । इस पूजा के लिये बाजार में कई सामग्रिया सड़क किनारे मिलती है जिसे लाकर पूजा की जाती है। कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में भी महिलाओं ने इस पर्व को धूमधाम से मनाया और निर्जला व्रत रखकर पूजा की। पूजा के दौरान महिलाएं पूजा स्थल का चक्कर भी लगाती है। पूजा के बाद अपनी संतान को छुही पोता भी पीठ पर सात बार लगाया गया ।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply