Breaking News

बैकुण्ठपुर@क्या बड़े नौटंकीबाज हैं विधायक प्रतिनिधि कहना गलत तो नहीं,कार्यवाही से बचने रचाया था स्वांग?

Share

  • दूसरी तरफ विधायक प्रतिनिधि वार्ड पार्षद को कहीं चोट भी लगी थी तस्वीरों से लगता नहीं।
  • भाजपा नेता सब्जी व्यव्सायी पर जानलेवा हमले का मामला,चिरमिरी नगर निगम से जुड़ड़ा हुआ।
  • भाजपा नेता सब्जी व्यव्सायी की प्राथमिकी तब हुई थी दर्ज जब विधायक प्रतिनिधि को पट्टी बांधी जा सकी।
  • खुद को बचाने सत्ता का कैसा दुरुपयोग,शायद सत्ता का ऐसा दुरुपयोग कभी नहीं हुआ होगा?
  • खुलेआम गुंडागर्दी के बाद प्राथमिकी भी विधायक प्रतिनिधि के चाहने पर काउंटर दर्ज हुई,यह है उनका दम।
  • सच और झूठ का असली चेहरा आया सामने, बिना किसी शिकन वनभोज में दिखे विधायक प्रतिनिधि।
  • एक तरफ भाजपा नेता सब्जी व्यवसायी अभी भी नहीं हो सकें हैं पूरी तरह स्वस्थ।


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 17 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। कौन सच्चा कौन झूठा इसकी बोलती तस्वीर अब सामने आ गई है, एक तरफ एक युवक आज भी सिर में पट्टी बांधकर घुम रहा है वहीं दूसरी तरफ एक युवक वनभोज में विधायक जी के साथ पूरी तरह स्वस्थ हालत में मजे ले रहे हैं यह देखा जा सकता है। तस्वीर मनेंद्रगढ़ विधायक द्वारा दिये गए वनभोज से जुड़ा हुआ है और जिसमें विधायक के सभी खास सबसे खास लोग शामिल हुए हैं जिन्हें आगामी चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है जैसी की सूचना मिली है।
इस कार्यक्रम में एक युवक की उपस्थिति और उसकी तस्वीर से यह बात भी साबित हो गई कि किस तरह मनेंद्रगढ़ विधायक के प्रतिनिधि सत्ता का दुरुपयोग गुंडागर्दी के लिए कर रहें हैं जिसका उदाहरण अभी पिछले दिनों घटी चिरमिरी नगर निगम की एक घटना है जिसमे एक भाजपा नेता सब्जी व्यव्सायी को विधायक प्रतिनिधि वार्ड पार्षद ने क्रिकेट स्टंप से इस कदर मारा की हमला जानलेवा कहा गया और युवक को इलाज के लिए रायपुर तक जाना पड़ा वहीं जब युवक की तरफ से विधायक प्रतिनिधि के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश की गई तो पहले तो पुलिस ने प्राथमिकी ही दर्ज नहीं कि बाद में जब स्वांग रचकर जिसमें विधायक प्रतिनिधि ने अपने शरीर के हर हिस्से में पट्टी बांधकर पुलिस थाने पहुंचकर खुद के साथ मारपीट की प्राथमिकी लिखवाई तब जाकर काउंटर प्राथमिकी दर्ज हो सकी। पूरे मामले में विधायक प्रतिनिधि का स्वांग उस समय की तस्वीर अनुसार देखने लायक था जिसमे यह जाहिर हो रहा था कि वह गंभीर रूप से घायल हैं वहीं अब जो उनकी तस्वीर मिल सकी है उसके अनुसार कहा जा सकता है कि उनके जैसा स्वांग करने वाला शायद ही कोई दूसरा मिल सके।
क्या कानून व्यवस्था से भी उसका भरोसा उठ गया है?
खैर सत्ता का दुरुपयोग कैसे किया जा सकता है, न्याय को अन्याय में कैसे बदला जा सकता है यह केवल और केवल कोई जानता है तो वह मनेंद्रगढ़ विधायक के प्रतिनिधि जानते हैं जिन्होंने अपनी तरफ से की गई मारपीट की पुष्टि के बावजूद उसे झूठ साबित कर दिया वहीं खुद को इतना घायल साबित कर दिया कि जिसके साथ मारपीट हुई वह बेचारा रह गया और शायद कानून व्यवस्था से भी उसका भरोसा न उठ गया हो।
मनेंद्रगढ़ विधायक के प्रतिनिधि अमृतधारा में वनभोज में शिरकत करते तस्वीर में नजर आ रहें हैं
मनेंद्रगढ़ विधायक के प्रतिनिधि अमृतधारा में वनभोज में शिरकत करते तस्वीर में नजर आ रहें हैं और जाहिर हो रहा है उनको चोट नहीं है और वह स्वस्थ हैं वहीं जो अपना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र उन्होंने मारपीट के अपराध दर्ज कराने को लेकर बनवाया था वह फर्जी था जिससे चिकित्सकों पर पड़े सत्ता के दबाव को भी समझा जा सकता है अब विधायक प्रतिनिधि हैं तो उनका कोई क्या कर सकेगा यह साबित हो गया। वैसे जब यह मारपीट का आरोप विधायक प्रतिनिधि पर लगा था तब यह बात भी सामने आई थी कि विधायक स्वयं सीएमएचओ से मिलने पहुंचे थे और अब यह बात सामने आ गई कि वह क्यों मिलने पहुंचे थे ,खैर अब जिस तरह की राजनीति यह देखने को मिली यह लोकतंत्र के लिए बिल्कुल सही नही है और ऐसी परंपरा आगे चलकर घातक होगी। जिसपर जानलेवा हमला विधायक प्रतिनिधि ने किया वह आज भी न्याय के लिए भटक रहा है वहीं विधायक प्रतिनिधि निश्चिन्त स्वस्थ हैं।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply