अम्बिकापुर@सीतापुर आदर्शनगर स्कूल के बच्चों ने घांस में बनाया चांदा

Share


अम्बिकापुर, 17 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। सीतापुर आदर्श नगर मिडिल स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बच्चों ने भी अब नवाचार शुरू कर दिया है। पहले तो स्कूल के सामने उग आए बड़े-बड़े घास को आकर्षक स्वरूप दिया। जीव-जंतुओं का आकार दिया। अब यहां की शिक्षिका स्नेहलता टोप्पो के मार्गदर्शन में बच्चों ने घांस में ही चांदा बना दिया है जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply