अम्बिकापुर. 16 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि पर भाजपा अंबिकापुर नगर मंडल के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय बाजपेई की छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के आदर्श गुरु, प्रतिष्ठित नेता, कवि, दार्शनिक, मंत्रमुग्ध करने वाला वक्ता के रूप में अनंत काल तक हमें मार्गदर्शन देते रहेंगे।
इस अवसर पर पिछड़ा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई युग पुरुष थे आज हम उनसे प्रेरणा प्राप्त करते हैं,उनकी राजनीतिक सुचिता और सादगी पूर्ण जीवन हम सभी को सदैव प्रेरित करता रहेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय बाजपेई जी युगपुरुष थे ,1992 में पदम विभूषण, 1993 में डी लिट की उपाधि, 1994 में लोकमान्य तिलक पुरस्कार, श्रेष्ठ सांसद पुरस्कार, पंडित गोविंद बल्लभ पंत पुरस्कार, बांग्लादेश सरकार की तरफ से फ्रेंड आफ बांग्लादेश लिबरेशन वॉर अवार्ड और भारत सरकार की ओर से देश के सबसे बड़े पुरस्कार भारत रत्न से उन्हें सम्मानित किया गया। वे भाजपा के दिग्गज नेता और प्रधानमंत्री के अलावा हिंदी कवि, लेखक, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे वह जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे, बाजपेई एक ऐसे नेता थे जिन्हें हर राजनीतिक दल स्वीकार करता था।पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय बाजपेई के पुण्यतिथि पर अपने संबोधन में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि वे बहुत अच्छे वक्ता थे, उनकी भाषण शैली से श्रोता मंत्रमुग्ध हो जाते थे, वह एक कवि और पत्रकार भी थे, अटल बिहारी बाजपेई ने हमेशा शिक्षा समाज भाषा और साहित्य पर जोर दिया था वह भाजपा के संस्थापकों में एक थे। अपने संबोधन में वरिष्ठ भाजपा नेता त्रिलोक कपूर कुशवाहा ने कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय बाजपेई जी लोकप्रिय थे 1957 में पहली बार जनसंघ के टिकट पर बलरामपुर संसदीय सीट से चुनाव जीतकर संसद में पहुंचे थे, वे तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे, उनकी सादगी पूर्ण जीवन शैली और ओजपूर्ण कार्यशैली से हमें प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने कहा कि 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म हुआ था और 16 अगस्त 2018 को लंबी बीमारी के बाद हम सब को छोड़कर दुनिया से चले गए, उन्होंने कहा कि अटल जी एक ऐसे नेता थे जिनका हर दल के नेता सम्मान करते थे उनकी गिनती देश की सियासत के उन चंद नेताओं में होती है जो कभी दलगत राजनीति के बंधन में नहीं बंधे, उन्हें हमेशा ही सभी पार्टियों से भरपूर प्यार व स्नेह मिला।
मंच संचालन करते हुए नगर मंडल महामंत्री दीपक सिंह तोमर ने कहा कि हमारी पार्टी के पथ प्रदर्शक एवं हमारे प्रेरणा स्रोत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के आदर्श अनंत काल तक मार्गदर्शक बने रहेंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज, वरिष्ठ भाजपा नेता करता राम गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केसरी, अरुणा सिंह, देवनाथ सिंह पैकरा, आलोक दुबे, विनोद हर्ष, अभिषेक शर्मा, रूपेश दुबे, जनमेजय मिश्रा, सर्वेश तिवारी ,रामप्रवेश पांडे, अनुराधा गोस्वामी, गायत्री सिंह, सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur