रायपुर,14 अगस्त 2022। राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्रातर्गत भाठागाव स्थित न्यू बस स्टैण्ड मे कुछ असमाजिक तत्वो द्वारा यात्रियो को परेशान करते हुए उनसे रूपये की माग की जा रही थी तथा बस स्टैण्ड स्थित दुकान व ठेला सचालित करने वाले लोगो को भी डरा धमकाकर उनका कुछ समान मनमाने रूप से उठाकर ले जाने के साथ ही रूपयो की भी माग करने की शिकायत प्राप्त हुई थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर एव नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती एसएचओ थाना टिकरापारा के दिशा निर्देशमे अतर राज्य बस स्टैड भाटा गाव रात मे ओवर रेट टिकट सिविल यात्रियो को परेशान करने वाले सभी बदमाश लड़को को धारा 151 के तहत प्रतिबधात्मक कार्यवाही एव बस स्टैड मे रैली निकालकर एव समझाइश देकर और बाकी जो काउटर वालो को समझाइश देते हुए एव समझाइश देकर और बाकी जो काउटर वालो को समझाइस देते हुए रैली निकाली गई वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन व थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व मे थाना टिकरापारा पुलिस की टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए असमाजिक तत्वो के सबध मे पूछताछ कर अशाति फैलाने वाले 1. मानव साहा पिता उाम साहा उम्र 24 वर्ष निवासी राधास्वामी नगर थाना पुरानी बस्ती 2. करपाल सिह ठाकुर पिता नारायण ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम व थाना बैहर जिला बालाघाट म प्र 3. लवकुश पटेल पिता कौशल पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी पोडितखुर्द् थाना ताला जिला सतना म प्र 4. भवानी भास्कर पिता बी गोविद राव उम्र 22 वर्ष निवासी भनपुरी दर्री तालाब के पास सरपच बाड़ा खमतराई रायपुर 5. सलमान अली पिता युसुफ अली उम्र 25 वर्ष निवासी ईरानी डेरा राजा तालाब थाना सिविल लाईन रायपुर 6. बृजमोहन उर्फ आशु पैकरा पिता मुरारी पैकरा उम्र 19 वर्ष निवासी बगार बोरसी थाना कसडौल बलौदा बाजार 7. सदीप धिवर पिता रामदयाल 18 वर्ष निवासी नदी चौक टिकरापारा को गिरफ्तार* कर सातो के विरूद्ध प्रतिबधात्मक धाराओ के तहत कार्यवाही की गई तथा बस स्टैड मे उनका जुलूस भी निकाला गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur