रायपुर, 13 अगस्त 2022। मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश को स्वाधीन कराने तथा राष्ट्र व समाज के नवनिर्माण मे आदिवासी समाज की भूमिका अत्यत महत्वपूर्ण है। बघेल ने कहा कि पूरे देश की भाति हमारे छत्तीसगढ़ मे भी शहीद गुण्डाधुर, परलकोट के जमीदार शहीद गैदसिह नायक, सोनाखान के जमीदार शहीद वीर नारायण सिह सहित अनेक आदिवासी महापुरूषो एव स्वतत्रता सग्राम सेनानियो ने अग्रेजो के खिलाफ क्राति का शखनाद कर अपने प्राणो की आहुति दे दी थी। उन्होने आदिवासी समाज को शात, सरल एव मेहनतकश समाज बताते हुए कहा कि हमारी सरकार आदिवासियो के विकास एव उनके हितो के सरक्षण के लिए कटिबद्ध है। इस अवसर पर उन्होने कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एव शुभकामनाएॅ भी दी।
मुख्यमत्री बघेल आज बालोद जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कोलिहामार मे आदिवासी गोडवाना सेवा समिति तहसील गुरूर द्वारा आयोजित विश्व आदिवासी दिवस समारोह के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। बघेल कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। कार्यक्रम मे महिला एव बाल विकास तथा समाज कल्याण मत्री मती अनिला भेडिया, ससदीय सचिव एव गोण्डवाना समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिशुपाल शोरी, ससदीय सचिव कुवर सिह निषाद, सजारी-बालोद की विधायक श्रीमती सगीता सिन्हा, गोडवाना समाज के प्रदेश अध्यक्ष नीलकठ टेकाम सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्यमत्री बघेल ने ग्राम नारागाव के स्वतत्रता सग्राम सेनानी स्व. सुकालू राम कडि़याम, स्व.बिसाहू राम गायकवाड़, स्व.पीताम्बर मडावी, स्व.सरजू राम मडावी सहित चारो स्वतत्रता सग्राम सेनानियो के स्मृति को चिरस्थायी बनाने हेतु उनके प्रतिमा का निर्माण करने के लिए 20 लाख रूपए तथा शासकीय महाविद्यालय गुरूर का नामकरण क्षेत्र की प्रथम आदिवासी विधायक डारन बाई तारम के नाम से करने, आदिवासी सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार हेतु 50 लाख रूपए, प्री.मैट्रिक बालक छात्रावास के 20 सीट को बढ़ाकर 50 सीट किए जाने तथा जीर्णोद्धार हेतु 20 लाख रूपए, मुख्य मार्ग गुरूर मे शहीद वीर नारायण सिह की प्रतिमा स्थापित करने के लिए 10 लाख रूपए तथा बालोद के बूढ़ातालाब का सौदर्यीकरण कराने और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर का जीर्णोद्धार कराने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होने ग्राम कोलिहामार ग्राम के विकास के लिए 20 लाख रूपए की राशि स्वीकृत करने तथा विकासखण्ड मुख्यालय गुरूर मे पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास खोलने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर मुख्यमत्री बघेल ने आदिवासियो के साथ-साथ समाज के प्रत्येक वर्गो के विकास एव कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो के सबध मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होने कहा कि हमारी सरकार समाज के सभी वर्गो के साथ-साथ किसान एव मजदूरो को भी सबल एव आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा राजीव गाधी किसान न्याय योजना, राजीव गाधी ग्रामीण भूमिहिन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना आदि महत्वपूर्ण योजनाएॅ सचालित की जा रही है। उन्होने कहा कि आगामी 20 अगस्त को राजीव गाधी किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त की राशि किसानो के खाते मे जमा कर दी जाएगी। इसके साथ-साथ राज्य मे धान के अलावा कोदो-कुटकी, रागी आदि फसलो की भी समर्थन मूल्य मे खरीदी की जा रही है।
बघेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 65 प्रकार के वनोपजो की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार ने आदिवासियो एव ग्रामीण क्षेत्रो मे निवासरत लोगो को उनका वाजिब अधिकार दिलाने हेतु वनाधिकार पत्र, जमीन वापसी, वन ससाधन अधिकार देने आदि का महत्वपूर्ण कार्य किया है। इस अवसर पर उन्होने राज्य सरकार द्वारा राज्य मे पेशा कानून के उचित क्रियान्वयन हेतु किए जा रहे कार्यो के सबध मे भी जानकारी दी।
मुख्यमत्री बघेल ने राज्य शासन के महत्वाकाक्षी नरवा, गरूवा, घुरवा एव बाड़ी योजना तथा गोधन न्याय योजना को ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तथा राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजना बताते हुए इसके लाभ के सबध मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होने कहा कि इस योजना के लागू होने से अब राज्य के लोगो को अवारा पशुओ की समस्या से मुक्ति मिलने के साथ-साथ अब गोबर और गोमूत्र से भी आमदनी हो रही है।
इसके साथ ही शीघ्र ही बच्चो के कुपोषण को दूर करने के लिए गौठानो से ही दूध मिलने लगेगा।
श्री बघेल ने राष्ट्र व समाज के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षा को अत्यत आवश्यक बताते हुए कहा कि इस दिशा मे हमारी सरकार निरतर कार्य कर रही है। इसके लिए हम प्रदेश के सभी शालाओ मे समुचित मात्रा मे शिक्षको की नियुक्ति कर रहे है। श्री बघेल ने कहा कि बस्तर एव सरगुजा सभाग के लोगो को शासकीय सेवा मे अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने हेतु कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड का गठन कर शासकीय सेवा मे उनकी समुचित भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है। श्री बघेल ने राज्य के विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगो के कल्याण एव शासकीय नौकरी देने हेतु किए जा रहे कार्यो के सबध मे भी जानकारी दी।
इस अवसर पर महिला एव बाल विकास तथा समाज कल्याण मत्री श्रीमती अनिला भेडिया ने राज्य सरकार को आदिवासी हितैषी सरकार बताते हुए राज्य सरकार द्वारा आदिवासियो एव समाज के सभी वर्गो के कल्याण हेतु किए जा रहे कार्यो के सबध मे जानकारी दी। ससदीय सचिव एव गोडवाना समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिशुपाल सोरी ने विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन के उद्देश्यो एव महत्व के सबध मे जानकारी दी। उन्होने कहा किछत्तीसगढ़ सरकार समाज के प्रत्येक वर्गो के कल्याण के लिए कार्य कर सुराजी गॉव के परिकल्पना को साकार कर रही है। ससदीय सचिव श्री कुवर सिह निषाद ने गौरवशाली विरासत एव उनकी सास्कृतिक विरासत के सबध मे रोचक एव प्रेरणास्पद जानकारी दी। क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सगीता सिन्हा ने स्वाधीनता आदोलन एव समाज के नवनिर्माण मे आदिवासियो की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए अचल के मागो के सबध मे मुख्यमत्री का ध्यान आकृष्ट कराया।
कार्यक्रम के गोडवाना समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीलकठ टेकाम और आदिवासी गोडवाना सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती उत्तरा मरकाम ने भी सबोधित किया। इस अवसर पर श्री मदन कोर्पे, जिला पचायत सदस्य श्रीमती चन्द्रप्रभा सुधाकर, डॉ. शकर उईके सहित पुलिस महानिरीक्षक श्री बद्रीनारायण मीणा, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिह, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव, 14वी वाहिनीछत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के सेनानी श्री डी.आर.आचला एव अन्य जनप्रतिनिधि व समाज प्रमुखगण उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur