अम्बिकापुर,13 अगस्त 2022(घटती-घटना)। 9 अगस्त को मणिपुर चौकी क्षेत्र में मामूली सी बात पर बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर फावड़ा से जानलेवा हमला कर दिया था। युवक को गंभीर स्थिति में रायपुर में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर मणिपुर चौकी पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रभुनारायण यादव मणिपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम केशवपुर का रहने वाला था। 9 अगस्त को सार्वजनिक नल लगाने मैकेनिक आए थे। प्रभुनारायण का बड़ा भाई भोला यादव अपने घर के पास नल लगवाना चाह रहा था। छोटे भाई द्वारा विरोध करने पर गुस्से में आकर बड़े भाई ने फावड़ा से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया था। इससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया था। परिजन ने उसे इलाज के लिए अंबिकापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया था। यहां इलाज के दौरान 11 अगस्त को प्रभुनारायण की मौत हो गई। इस मामले में मृतक की पत्नी गायत्री देवी ने इसकी रिपोर्ट मणिपुर चौकी में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी भोला यादव के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। सम्पूर्ण कार्रवाई में प्रभारी मणीपुर उपनिरीक्षक सरफराज फिरदौसी, सहायक उप निरीक्षक परशु राम पैंकरा, प्रधान आरक्षक पन्नालाल, सतीश सिंह, आरक्षक मुकेश चौधरी शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur