अम्बिकापुर,10 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला सरगुजा द्वारा शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज अंबिकापुर सभाकक्ष में बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता ओंकार सिंह परवेक्षक एवं कौशलेंद्र पाण्डेय संभागीय अध्यक्ष की उपस्थिति में केन्द्र के समान देय तिथि से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवे वेतनमान में देय तिथि से गृह भाड़ा भत्ता की दो सूत्रीय मांग को लेकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल आंदोलन को सफल बनाने हेतु विभिन्न कर्मचारी संघ पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए, तत्पश्चात सभी तहसीलों में टीम गठित कर हड़ताल को सफल बनाने हेतु दौर अभियान चलाया जाएगा और सभी विभागों के कर्मचारियों से सम्पर्क किया जाएगा।इस बैठक संचालन फेडरेशन के जिला अध्यक्ष कमलेश सोनी के द्वारा किया गया। बैठक में एम एल स्वर्णकार,डा सी के मिश्रा, अखिलेश सोनी, अजीत सिंह, आदित्य नंदन यादव, विजेंद्र यादव, आनंद यादव, अनिल तिवारी आदि उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur