Breaking News

अम्बिकापुर@आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर निकली गई प्रभात फेरी

Share


अम्बिकापुर,10 अगस्त 2022(घटती-घटना)। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बुधवार को शहीद भगत सिंह वार्ड क्र.27 के वार्डवासियों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। वार्ड में प्रभात फेरी सुबह 7 बजे कैलाश मंगलम भट्टी रोड से तिरंगा यात्रा की शुरुवात करते हुए भट्टिरोड से त्रिकोण चौक ,चक्रधर पाठक रोड से जोड़ा पीपल , गुदरी चौक,(शिवाजी चौक), प्रतापपुर से गणेश दादा गली से होते हुए यात्रा की समापन किया गया।इस अभियान में रामसिंह भैया, व्यश नारायण शर्मा अनुज मिश्रा, दीपू सिन्हा, हरमिंदर, छोटू थॉमस, मनोज कंसारी अखिलेश, अभिमन्यु श्रीवास्तव, मार्कण्डेय तिवारी, देव वर्मा , रवि प्रताप सिंह, मंजू जायसवाल, संजय प्रजापति ओम मिश्रा ब्रम्हा कंसारी राजू ताम्रकर,सौरभ रावत अभिमन्यू कंसारी,राजेश सोनी मिश्रा निरंजन पाण्डेय ,हर्षपुरी ,अर्जुन टोप्पो ,रमेश गुप्ता सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक सामिल रहे ।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply