रायपुर, 10 अगस्त 2022। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज 11 से 17 अगस्त तक ‘हर घर तिरगा’ अभियान के तहत छत्तीसगढ़ राज्य मे जन-जन की भागीदारी दिख रही है। इसी कड़ी मे गत दिवस रायपुर के मठपुरैना स्थित शासकीय मूकबधिर स्कूल के बालक और बालिकाओ ने ‘हमर तिरगा’ थीम तथा अन्य विषयो पर बेहद आकर्षक पेटिग बनाई। इन विद्यार्थियो को दो वर्गो मे प्रथम, द्वितीय एव तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के सभी प्रतिभागी बच्चो को सात्वना पुरस्कार दिया गया।
सीएम बघेल ने तारीफ़ करते हुए ट्वीटर पर लिखा – देखो तो कितनी सुदर पेटिग बनाई है।रायपुर के मठपुरैना स्थित शासकीय मूकबधिर स्कूल के बालक और बालिकाओ ने ‘हमर तिरगा’ थीम तथा अन्य विषयो पर ये चित्रकारी की है।
प्रतियोगिता मे हाई स्कूल एव उच्चतर माध्यमिक वर्ग मे प्रथम स्थान कृष्णा साहू, द्वितीय पुरस्कार दुर्गेश कौशिक और तृतीय पुरस्कार लुकेश्वर ने अर्जित किया। माध्यमिक एव प्राथमिक वर्ग मे प्रथम स्थान गगन साहू, द्वितीय पुरस्कार श्री चित्राश और तृतीय पुरस्कार युगेश ने अर्जित किया। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले दृष्टिबाधित कुशल निषाद को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शाला के प्रभारी अधीक्षक त्रिपाठी, सेवानिवृत मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. गुप्ता तथा विद्यालय के स्टाफ, ड्राइग शिक्षक एव विद्यार्थी उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur