अम्बिकापुर,10 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।. आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री जे.आर. नागवंशी ने बताया है कि जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति जैसे पहाड़ी कोरवा व पण्डो वर्ग के युवक-युवतियों के लिए जिला स्तरीय खेल मड़ई आयोजित की गई। विगत 6 अगस्त से 8 अगस्त तक जिला स्तर आयोजित प्रतियोगिता के विभिन्न खेल विधा में चयनित प्रतियोगियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें श्री चन्द्रमा, श्री मोहन, श्री संजीव कुमार एवं श्री मंगत राम शामिल थे। तीन टंगडी दौड़ में कुमारी दुर्गावती एवं कुमारी दंतेश्वरी ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात वे कलेक्टर श्री कुंदन कुमार से मिले। कलेक्टर ने विजेता प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने प्रतिभागियों को पढ़ाई के क्षेत्र में विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur