कोरबा 09 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। प्रार्थी जसवंत सिंह पिता बलवंत सिंह निवासी टीपी नगर कोरबा के द्वारा पुलिस चौकी सीएसईबी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 06.08.2022 की दरमियानी रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के वाहन क्रमांक सीजी 12 एस 2599 के 2 नग टायर कीमती ₹ 30000 चोरी कर लिए हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी सीएसईबी में अपराध क्रमांक 721/22 धारा 379 द्बश्चष् पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। टीपी नगर क्षेत्र में खड़े वाहनों में लगातार हो रही चोरी के मामलों में शामिल चोरों को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश कुमार साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ,चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवल साव एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरी कृष्णा साहू के साथ अधिकारी कर्मचारियों का टीम गठित कर अज्ञात चोरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे , टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर चोरी की घटना में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन तथा पूर्व के कुख्यात निगरानी बदमाश अशोक उर्फ विनोद सिन्हा को पहचान की गई । आरोपी अशोक सिन्हा उर्फ विनोद सिन्हा पिता मुनीराम सिन्हा निवासी अमरैया पारा कोरबा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने साथी अंकुश शर्मा पिता राजू शर्मा निवासी गोकुल गंज सीतामढ़ी कोरबा एवं ज्योति तिवारी पिता केदारनाथ तिवारी निवासी एसएस प्लाजा कोरबा के साथ मिलकर चोरी करना व चोरी किए 2नग टायर , 2 नग बैटरी व 12 नग एक्सेल को अपने साथी गोरेलाल सारथी पिता धनेश्वर सारथी निवासी कुसमुंडा कोरबा के पिक अप वाहन क्र. 12 ड्ड2 4055 मे ले जाकर दुर्गा प्रसाद जोशी पिता रामअवतार जोशी निवासी बाकीमोगरा जिला कोरबा के पास ले जाकर बिक्री कर देना बताया। मामले में आरोपीगण से 02 सेट टायर, 12 नग एक्सेल, 02 नग बैटरी एवं अपराध में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन तथा एक मेस्ट्रो स्कूटी जप्त कर आरोपीगण को धारा 379,411,34 द्बश्चष् के तहत गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर पेश कर जिला जेल कोरबा दाखिल किया गया है। उक्त मामले में चोरी में शामिल 02 आरोपियों के साथ आरोपी अशोक सिन्हा की पत्नी ज्योति तिवारी जो कि घटना स्थल तक आरोपी अशोक सिन्हा के साथ स्कूटी में आई थी और चोरी के बाद टायर को लेकर बांकीमोंगरा तक गए पिकअप वाहन के आगे आगे चल रही थी के साथ चोरी का टायर को परिवहन करने में सहयोग करने वाले पिकअप मालिक गोरेलाल सारथी एवं चोरी का टायर खरीदी करने वाले आरोपी दुर्गा प्रसाद जोशी को भी गिरफ्तार किया गया है । उपरोक्त कार्यवाही में स्ढ्ढ नवल साव ष्ह्यद्गड्ढ चौकी प्रभारी ,स्ढ्ढ कृष्णा साहू साइबर सेल प्रभारी ,॥ष्ट अमर सिंह ,राम पांडेय ,आर तिलक पटेल ,जयप्रकाश यादव ,अभिषेक पांडेय , साइबर सेल से गंगा डांडे ,विकास कोशले, विरेन्द्र पटेल ,विपिन बिहारी ,आशीष साहू ,सुशील यादव का योगदान रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur