Breaking News

रायपुर@जेलो मे इस साल रक्षाबधन नही,प्रबधन ने क्यो लिया फैसला

Share


रायपुर, 09 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ की जेलो मे इस बार भी रक्षा बधन का पर्व सूखा रहेगा। जेल मे बद कैदियो की बहनो की अरमान पर इस बार भी कोरोना का ग्रहण लग गया है। कोरोना सक्रमण को देखते हुए जेल मुख्यालय ने पिछले दो साल की तरह इस बार भी कैदी भाइयो के लिए रक्षा-बधन पर्व का आयोजन नही करने का फैसला लिया है। लिहाजा, बहनो के लिए जेल प्रबधन ने परिसर के बाहर बाक्स लगा दिया है, जहा लिफाफो मे अपने भाइयो के लिए राखी रखकर बिना मुलाकात के ही लौट जाएगी।
जेल प्रशासन ने रक्षाबधन के अवसर पर आयोजित होने वाले राखी बाधने के कार्यक्रम को इस साल फिर से निरस्त कर दिया है। यह तीसरा साल होगा, जब जेल परिसर रक्षाबधन पर्व के दिन सूना रहेगा। जेल परिसर मे नई व्यवस्था के तहत अलग-अलग बाक्स रखे जाएगे। इसमे कैदियो की बहने अपने भाइयो के नाम-पता लिखकर राखी बाक्स डालेगी। लिफाफो मे राखी के साथ टीका और चावल दे सकती है। उन्हे पूरी तरह सैनिटाइज कर बदियो को तक पहुचाया जाएगा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply