रायपुर,07 अगस्त 2022। मुख्यमत्री भूपेश बघेल आज नई दिल्ली मे नीति आयोग की गवर्निग काउसिल की बैठक मे शामिल हुए. नीति आयोग की बैठक मे मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने कोयला सहित मुख्य खनिजो की रॉयल्टी दर मे सशोधन का आग्रह किया। साथ ही कर्मचारियो के हित मे नवीन पेशन योजना मे जमा राशि की वापसी की माग की, और मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने माग की है कि शहरो के निकट स्थित ग्रामीण क्षेत्रो एव 20 हजार से कम आबादी के शहरो मे मनरेगा लागू की जाये।
वही नीति आयोग की बैठक मे मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने जीएसटी क्षतिपूर्ति का मुद्दा उठाया, कहा जीएसटी कर प्रणाली से राज्यो को राजस्व की हानि हुई है, जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान जून 2022 के बाद भी आगामी 05 वर्षो के लिए जारी रखने का अनुरोध किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur