Breaking News

अम्बिकापुर@मोटरसाइकिल हुई अनियंत्रित,गिरने से महिला की मौत

Share


अम्बिकापुर, 07 अगस्त 2022(घटती-घटना)।अचानक मोटरसाइकिल के सामने बड़ा पत्थर आ जाने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई जिससे मोटरसाइकिल के पीछे बैठी महिला के गिरने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सिलमा थाना बतौली निवासी सुनीता सिंह पति भरत लाल 32 वर्ष आज अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से अंबिकापुर आ रही थी। तभी बतौली पेट्रोल पंप के पास सड़क पर पड़े पत्थर में बाइक चढऩे से महिला रोड में गिर गई। जिससे महिला के सिर पर गंभीर चोट आई थी ।महिला को तत्काल बतौली सीएचसी में भर्ती का प्राथमिक उपचार कराया गया ,जहां से तत्काल उसे रेफर कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया। जहां जांच उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply