अम्बिकापुर, 07 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।आजादी के हीरक महोत्सव के अवसर पर 9 से 14 अगस्त तक कांग्रेसकी सरगुजा जिले में प्रस्तावित विधानसभा स्तरीय पदयात्रा के संदर्भ में आज स्थानीय राजीव भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें आगामी पदयात्रा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि आजादी की यह गौरव यात्रा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 75 किलोमीटर तक की निर्धारित की गई है जो प्रत्येक विधानसभा के एक छोर से प्रारंभ होकर दूसरे छोर तक जाएगी। पदयात्रा का समापन विधानसभा के मुख्यालय में बड़ी सभा के रूप में किया जाएगा। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री टी एस सिंह देव पदयात्रा का शुभारंभ उदयपुर के देवगढ़ में नागरिक आपूर्ति एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मैनपाट के कमलेश्वरपुर में तथा छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. प्रीतम राम धौरपुर के ठाकुरबाड़ी में करेंगे। इस यात्रा के दौरान स्थानीय स्तर पर इस निवासरत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी या उनके परिजनों तथा वरिष्ठ कांग्रेसजनों का सम्मान किया जाएगा। यात्रा के दौरान प्रत्येक कांग्रेसजन तिरंगा झंडा, गांधी टोपी और देशभक्ति के गीत व नारे के साथ भ्रमण करेगा ।यह यात्रा विधानसभा के स्थानीय ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों से होकर गुजरेगी।बैठक में श्री गुप्ता ने बताया कि यात्रा के दौरान कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा तथा देश की आजादी तथा आधुनिक भारत के निर्माण में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के योगदान एवं बलिदान का विस्तृत वर्णन किया जाएगा। यह पदयात्रा 15 अगस्त को रायपुर के गांधी मैदान में दोपहर 3:00 बजे आजादी के हीरक महोत्सव के समापन समारोह के रूप में समाप्त होगी जिसे मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष संबोधित करेंगे। यहां पर प्रदेश के सभी जिलों से बड़ी संख्या में कांग्रेस जनशामिल होंगे। इस बैठक में अध्यक्ष सहित सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, विनय शर्मा, कृपा शंकर गुप्ता, मार्तंड सिंह,श्रीमती वायुश्री सिंह, अटल यादव,यूनुस खान, सैयद अख्तर हुसैन राजेश तिवारी तथा प्रवक्ता अशफ़ाक़ अली उपस्थित थे।।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur