-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर, 05 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।पति द्वारा छोड़े जाने के बाद एक महिला शहर में ही किराए के मकान में रहती है। पड़ोस में ही एक युवक अपने पूरे परिवार के साथ रहता था। शुक्रवार की दोपहर अचानक युवक महिला के घर घुस गया। भीतर दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि महिला ने फावड़ा से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला फरार हो गई। इधर आवाज सुनकर मृतक के परिजन व मोहल्लेवासी पहुंचे और मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस अपराध दर्ज कर महिला की खोजबीन में जुट गई है। सरगुजा जिले के लुुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी नंदगोपाल यादव 46 वर्ष अपने परिवार के साथ शहर के नवागढ़ महामायापारा में किराए के मकान में रहकर मजूदरी करता था। उसके पड़ोस में ही जशपुर जिले के बगीचा निवासी महिला सुनीता कोरवा रहती है।
सुनीता को उसके पति ने छोड़ दिया है तो वह भी किराए के मकान में रहकर मजदूरी करती है। शुक्रवार की दोपहर सुनीता घर में अकेली थी, इसी दौरान नंदगोपाल उसके घर में घुस आया। महिला ने उससे आने का कारण पूछा, फिर उसके सिर पर फावड़े से जोरदार प्रहार कर दिया। इससे वह मौके पर ही ढेर हो गया। यह देख महिला वहां से फरार हो गई। आवाज सुनकर नंदगोपाल की पत्नी समेत मोहल्लेवासी दौडक़र सुनीता के घर में घुसे। यहां देखा तो नंदगोपाल खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ है। आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की हत्या की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस के साथ सीएसपी अखिलेश कुमार कौशिक भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर जांच की तथा लोगों के बयान दर्ज कराए।पुलिस ने महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है। महिला ने किस कारण से नंदगोपाल की हत्या की, इसका खुलासा उसके गिरफ्तार होने के बाद ही होगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur