Breaking News

अम्बिकापुर@जीवन में सफल होने के लिए सतत् परिश्रम की आवश्यकता’

Share


होलीक्रॉस कॉन्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्रों को किया गया सम्मानित
-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,04 अगस्त 2022(घटती-घटना)।.होली क्रॉस कॉन्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2021-22 की सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव उपस्थित थे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में होली क्रॉस अस्पताल की प्रशासिका सिस्टर डायना तथा सिस्टर वेरोनिका उपस्थित थी। इनके साथ ही सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्रों के माता-पिता भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। हमेशा की तरह शिक्षण सत्र 2021-22 में भी होली क्रॉस अंग्रेजी माध्यम स्कूल का परीक्षा परिणाम अत्यन्त शानदार रहा जिसमें कक्षा 12वीं में 45 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया जबकि कक्षा 10वीं में 53 छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल की। इन्हीं छात्रों के सम्मान में यह समारोह आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव ने अपने उद्बोधन में छात्रों की सराहना करते हुए उनका मार्गदर्शन किया और बताया कि जीवन में सफल होने के लिए सतत परिश्रम की आवश्यकता होती है। आज जो अंक प्राप्त किया है वह बहुत अच्छा है लेकिन इसमें निरंतरता बनाकर रखना अत्यंत आवश्यक है हमें परिश्रम से कभी घबराना नहीं चाहिए। लगन और कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढऩा है। विद्यालय की प्रशंसा करते हुए उन्होनें कहा कि आपका यह विद्यालय इस क्षेत्र का श्रेष्ठ विद्यालय है जिसमें आप पढ़ रहें है आप को इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए। उद्बोधन के क्रम को आगे बढ़ाते हुए होली क्रॉस अस्पताल की प्रशासिका सिस्टर डायना ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की। वहीं कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल कलकत्ता में वाको इंडिया किक बाक्सिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त छात्र आदित्य नारायण सिंह और प्वाइंट फाइट प्रतियोगिता में 5 वें स्थान पर तथा म्युजिकल फाइट में 9वें स्थाना पर रही आराध्या सिंह को इस समारोह में सम्मानित किया गया।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply