वजन त्यौहार मे 6 वर्ष तक के बच्चो को आगनबाड़ी लाकर वजन कराने अपील
रायपुर, 04 अगस्त 2022। महिला-बाल विकास मत्री श्रीमती अनिला भेडि़या ने 4 जुलाई को रायपुर के फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित अपने निवास कार्यालय से वजन त्यौहार मे जनजागृति के लिए 28 रथो को हरी झडी दिखाकर रवाना किया। ये जागरुकता रथ सभी 28 जिलो मे ’जम्मो लईका होही खुशहाल चलव मनाबो वजन त्यौहार’ सूत्र वाक्य के साथ 6 साल तक के बच्चो को आगनबाड़ी लाकर वजन कराने के लिए प्रेरित करेगे और पोषण का मह्त्व समझाएगे। श्रीमती भेडि़या ने अपील की है कि सभी लोग वजन त्यौहार के दौरान अपने 6 वर्ष तक के बच्चो को आगनबाड़ी लाकर उनके कुपोषण स्तर की जाच कराए। इससे हम बच्चो को एक स्वस्थ और खुशहाल भविष्य दे सकेगे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश मे एक अगस्त से वजन त्यौहार शुरू हो गया है। यह त्यौहार 13 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान आगनबाडि़यो मे 0 से 6 वर्ष तक के बच्चो का वजन और ऊचाई मापकर उनके पोषण स्तर का आकलन किया जा रहा है। प्रदेशव्यापी यह अभियान बच्चो मे कुपोषण मुक्ति के लिए आगामी कार्ययोजना बनाने मे सहायक होगा। वजन त्यौहार के दौरान जागरूकता रथ सभी जिलो और गाव-गाव तक पहुचेगे। स्थानीय स्तर पर ये रथ लोगो के इकट्ठा होने की जगहो जैसे हाट बाजारो, आयोजन स्थलो मे जाकर उन्हे पोषण के महत्व और कुपोषण से होने वाली बीमारियो और समस्याओ के बारे मे ऑडियो सदेश और पोस्टर के माध्यम से समझाएगे। इस अवसर पर महिला एव बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur