-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,03 अगस्त 2022(घटती-घटना)। . पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंबिकापुर में सरगुजा जिले के सभी डीजे संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने ली। उन्होंने डीजे संचालकों को किसी भी आयोजन, कार्यक्रम, रैली, जुलूस आदि में डीजे संचालन से पूर्व विधिवत अनुमति प्राप्त करने पश्चात ही डीजे सिस्टम लगाने, साउंड सिस्टम की आवाज तय मानकों के अंतर्गत रखने एवं समय का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देश दिए गए। डीजे संचालन के दौरान किसी भी धर्म संप्रदाय, जाति विशेष के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले संगीत ना बजाए जाने के निर्देश दिए गए। उक्त सभी दिशा-निर्देशों पर सभी डीजे संचालकों ने भी अपनी सहमति प्रदान की एवं नियमों का उल्लंघन करने पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी डीजे संचालकों एवं ऑपरेटरों की होगी। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी कोतवाली भारद्वाज सिंह एवं सरगुजा जिले के सभी डीजे संचालक उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur