थाना लुण्ड्रा के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास में हिम्मत कार्यक्रम का समापन
-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,03 अगस्त 2022(घटती-घटना)।.शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए भयमुक्त वातावरण निर्मित करने एवं आत्मरक्षा के गुण विकसित करने के उद्देश्य से सरगुजा पुलिस द्वारा हिम्मत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इसी तारतम्य में थाना लुण्ड्रा के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास में हिम्मत कार्यक्रम 12 जुलाई से से प्रारंभ किया गया था जो 3 अगस्त को विधायक डॉ. प्रीतम राम के मुख्य आतिथ्य में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता की अध्यक्षता में लगभग 200 बालिकाओं को ताइमंडो एवं मार्शल आर्ट के माध्यम से प्रशिक्षित कर प्रमाण पत्र प्रदान कर समापन किया गया।
समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ प्रीतम राम ने सरगुजा पुलिसद्वारा हिम्मत कार्यक्रम को सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बालिकाओं में आत्मरक्षा के गुण के साथ वर्तमान परिस्थितियों की विभिन्न चुनौती हेतु आत्मविश्वास व नई शक्ति का संचार होगा। एसपी भावना गुप्ता ने महिलाओं और बालिकाओं की वर्तमान परिस्थितियों की चुनौती पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण के लाभ से अवगत कराया एवं जिले के सभी जनपदों में हिम्मत कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्रदान कर चुनिंदा प्रशिक्षित बालिकाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर समस्त सुविधाएं उपलब्ध कर प्रतिस्पर्धा में भाग लेने एवं ताइमंडो, मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान विकास खंड शिक्षा अधिकारी देव कुमार गुप्ता, प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, थाना प्रभारी लुण्ड्रा उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, उप निरीक्षक अनीता आयाम, ताईमंडो प्रशिक्षक राधेश्याम मानिकपुरी, जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिकगण एवं थाना लुण्ड्रा के समस्त अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur