घर,ऑफिस और प्लाट मे खगाले जा रहे दस्तावेज
रायपुर, 03 अगस्त 2022। आयकर विभाग ने स्टील और पॉवर प्लाट कारोबारियो के ठिकानो पर दबिश दी है. विभाग की अलग-अलग टीमो ने निर्माण टीएमटी, ग्रैविटी स्पज एड पॉवर, घाकुन स्टील और मारुति फेरो के ऑफिस, प्लाट के अलावा सचालको के घर पर भी छापा मारकर दस्तावेजो की पड़ताल की जा रही है. जानकारी के अनुसार, ग्रेविटी फेरस और धनकुण्ड स्टील के मालिक धीरज सुराना, भवानी मोल्डर्स के सुनील अग्रवाल और निर्माण टीएमटी के मालिक राजेश तोला के रायपुर, कोरबा, रायगढ़ समेत खरोरा मे दबिश दी गई है. मोवा स्थित लक्सोरा, फरिश्ता काम्प्लेक्स और वोल्फोर्ट सिटी मे आईटी की टीम ने सुबह तड़के 6 बजे दबिश देने के साथ सभी कारोबारियो के मोबाइल जत कर लिए. इसके साथ दूसरे किसी भी शख्स को अदर आने से मना कर दस्तावेजो को खगालना शुरू कर दिया.।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur