रायपुर, 03 अगस्त 2022। पहले कोरोना वायरस, फिर मकीपॉक्स और अब स्वाइन फ्लू ने छत्तीसगढ़ मे लोगो को डराना शुरू कर दिया है. राज्य मे एक बार फिर स्वाइन फ्लू की एट्री हो गई है. राजधानी रायपुर सहित सात 7 जिलो मे स्वाइन फ्लू के 11 मरीज मिलने से हड़कप मच गया है.
राज्य के अलग-अलग जिलो मे मिले इन मरीजो की जाच और इलाज जारी है। इधर, बदली परिस्थितियो मे स्वास्थ्य विभाग ने जिलो मे मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारियो की आपात बैठक बुलाई है।
वही स्वास्थ्य विभाग ने इस सबध मे सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालो, मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारियो और सिविल सर्जन्स को आवश्यक निर्देश जारी किए है। सभी जिलो को इसके लिए अलर्ट भी किया गया है।
एक मीडिया मे प्रकाशित महामारी नियत्रण विभाग के सचालक डॉ. सुभाष मिश्रा के बयान के मुताबिक, अभी सात जिलो से स्वाइन फ्लू रिपोर्ट हुआ है। इसमे 4 लोग रायपुर के है। रायगढ़ मे दो और धमतरी, दुर्ग, दतेवाड़ा, राजनादगाव और बस्तर जिले मे एक-एक मरीज का पता चला है। उनका इलाज कर रहे अस्पतालो ने अभी शुरुआती जानकारी दी है।
बताया गया कि इनमे से 2 ठीक हो चुके। जबकि 9 मरीजो का इलाज रायपुर के अस्पतालो मे ही चल रहा है। जल्दी ही एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम को इसकी रिपोर्ट कर दी जाएगी।
डॉ. मिश्रा ने बताया, शाम 4.30 बजे सभी जिलो मे मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारियो की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिग के जरिए होगी। इसमे स्वाइन फ्लू की रोकथाम और इलाज के सबध मे जानकारी देने के साथ ही सभी प्रोटोकॉल बताए जाएगे। सर्विलास कार्यक्रम पर भी जोर रहेगा ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके।
स्वास्थ्य मत्री टी.एस. सिहदेव ने लोगो को मकी-पॉक्स, कोविड-19 और स्वाइन फ्लू के साथ ही बारिश के मौसम मे होने वाले विभिन्न मौसमी बीमारियो से सावधान और सचेत रहने की अपील की है। उन्होने कहा, बरसात मे लगातार होने वाले मौसमी बदलाव के कारण कई तरह की सक्रमणजनित बीमारिया होती है। इससे बचने और सावधान रहने की जरूरत है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur