कोरबा, 02 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम पर बिलासपुर महानिरीक्षक.रतन लाल डांगी ने लगाई मुहर । आईजी ने खुद निजात अभियान के वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना । उन्होंने पुलिस परिवार के सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी शुरुआत की । बता दें कि बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी अपने फेसबुक वॉल से युवाओं को मोटिवेट करते रहते है और योग के माध्यम से रोग भगाने की कला भी लोगों को समझद्बते रहते है। उनके कार्यों से प्रभावित होकर कई अधिकारी समाज को नई राह दिखाने का भी काम कर रहे है। इसी कड़ी में सामाजिक बदलाव की सोच रखने वाले पुलिस कप्तान संतोष सिंह के नशा मुक्ति अभियान में पुलिस महानिरीक्षक .ने शामिल होकर पुलिस अधीक्षक के नेक प्रयास की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी । उन्होंने पुलिस लाइन में आयोजित स्वास्थ्य चेकअप और प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर पुलिस के कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि हर इंसान में कुछ न कुछ अच्छाइयां रहता है .बस जरूरत है उसे निखारने की। उन्होंने कहा कि पुलिस परिवार के बच्चों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम तारीफे काबिल है। उन्होंने कप्तान के नशा मुक्ति अभियान की भी सराहना करते हुए कहा कि, युवा नशा की गिरफ्त में आकर अपने परिवार और समाज का विनाश कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने युवाओं के परिवार का दर्द समझा और समाज को नई दिशा देने का काम किया है। उन्होंने इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने की बात कही ।कार्यक्रम में जिले के सभी पुलिस अधिकारी,डॉक्टर मौजूद थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur